बांका, जुलाई 15 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि रविवार देर रात आनंदपुर थाना क्षेत्र के मोहनडीह गांव में बिजली मरम्मत कार्य के दौरान एक मानव बल कर्मी पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की तत्परता से उसे कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल देवघर रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मरम्मत कार्य से पहले शटडाउन लिया गया था, फिर भी 11 हजार वोल्ट का करंट अचानक लाइन में दौड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ। इस घटना ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग के साथ उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है। प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई आधिकारिक ...