रिषिकेष, जुलाई 19 -- जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने शनिवार को आयुष विभाग के मोहनचट्टी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आयुष केंद्र को मिनी आयुर्वेद विलेज के रूप में विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में औषधि वितरण कक्ष, पंचकर्म कक्ष, टेस्ट लैब एवं योग केंद्र का जायजा लिया। खामियां उजागर होने पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि यह स्थान एक वेलनेस सेंटर की तरह दिखना चाहिए। उन्होंने इस क्षेत्र को पंचकर्म हॉल, पंचकर्म सहायक, योग केंद्र, हॉर्बल एरोमेटिक गार्डन आदि की समेकित योजना के साथ मिनी आयुर्वेद विलेज के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शौचालय, पेयजल व्यवस्था...