अलीगढ़, जून 11 -- मोहनगर की महिलाओं ने नगर निगम में जलभराव को लेकर किया प्रदर्शन फोटो.. धनीपुर वार्ड के मोहननगर की महिलाएं समस्या लेकर निगम पहुंची कहा सड़क नीची होने के कारण घरों में घुस रहा है पानी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता धनीपुर के मोहननगर की महिलाओं ने जलभराव की समस्या को लेकर मंगलवार को सेवाभवन में प्रदर्शन किया। महिलाओं ने अपर नगर आयुक्त राकेश यादव को ज्ञापन सौंपा। कहा कि जल निकासी नहीं होने के कारण घरों में पानी घुस रहा है। सड़क नीची हो गई है इसके कारण पानी का बहाव बंद हो गया है। वार्ड 36 धनीपुर के मोहननगर में लोग जलभराव की समस्या से कई माह से परेशान हैं। मंगलवार को महिलाएं सेवाभवन पहुंची। महिलाओं ने कहा कि उनका वार्ड इसी बार नगर निगम में शामिल हुआ है। यहां पर सड़क बनी है, लेकिन वह नीची है। जिससे के कारण पानी नहीं निकलता है। आसपास स...