चमोली, जून 19 -- गोपेश्वर, संवाददाता। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के मोहनखाल में बुधवार देर रात को चोरों ने मोहनखाल में एक दुकान में चोरी की जबकि 6 दुकानों के ताले तोड़े। पुलिस चौकी के निकट चोरी होने के बावजूद भी पुलिस कर्मचारियों को भनक तक नहीं लग पाई। व्यापार संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र बिष्ट ने घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। मांग की है कि रात के समय बाजार में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए। बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी की है। चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों ने आक्रोश बना हुआ है। व्यापार संघ के उपाध्यक्ष राजीव नेगी, दीपक थपलियाल, पुष्कर बिष्ट, वासुदेव नेगी रविन्द्र नेगी ,अनिल राणा, जयदीप बिष्ट, देवी थपलियाल सहित समस्त व्यापारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...