बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड की पाकड़ पंचायत के मोहनखंधा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों के डायरिया से ग्रसित होने के बाद वहां मेडिकल टीम कैंप कर रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि वहां स्थिति नियंत्रण में है। रोगियों में तेजी से सुधार हो रहा है। पूरे गांव में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कराया गया है। साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। आशा व एएनएम भी वहां की स्थिति पर नजर रख रही हैं। बीसीएम प्रमिला राय ने बताया कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम ने वहां जाकर जायजा लिया था। उन्होंने बताया कि सुगंबर पासवान समेत उनके ही घर के पांच सदस्य पांच दिनों से डायरिया से ग्रसित थे। बच्चों वाले घरों में भी ओआरएस के पैकेट व जिंक की गोलियां बांटी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...