बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- मेडिकल टीम पहुंची गांव, किया गया इलाज फोटो: हरनौत टीम-हरनौत के मोहनखंधा गांव में डायरिया प्रभावित लोगों से मिलते मेडिकल टीम के सदस्य। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड की पाकड़ पंचायत के मोहनखंधा गांव में डायरिया अपना पैर पसार रहा है। पांच मरीज इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं। अस्पताल के एमओआईसी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार को आरबीएसके मेडिकल टीम गांव पहुंची। टीम में डॉ. विजय कुमार, डॉ. दिनेश नाथ गुप्ता, एएनएम व आशाकर्मी शामिल थीं। फार्मासिस्ट ललित कुमार ने बताया कि गांव का सुगंबर पासवान तीन-चार दिनों से डायरिया से ग्रसित है। कुल पांच लोगों में बीमारी के लक्षण पाये गये हैं। इनका इलाज किया गया है। मरीजों की स्थिति स्थिर है। लोगों को डायरिया से बचाव के लिए सलाह दी गयी। साथ ही दवाईयों का भी वितरण किया गया। चिक...