गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता रामगढ़झील के चारों तरफ पर्यटकों की सहूलियत के लिए प्राधिकरण सुविधाएं बढ़ा रहा है। एक तरफ जहां पैड़लेगंज से लेकर मोहद्दीपुर तक रिंग रोड पर डिजाइनर लाइटें लगाने की तैयारी है। वहीं झील में पैडलेगंज के पास गिरने वाले पांच नालों का पानी फाइटोरेमेडिएशन तकनीक से साफ करने की कार्ययोजना है। दोनों कार्य पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नौकायन रोड की ही तरह पैडलेगंज से मोहद्दीपुर रिंग रोड पर भी करीब 3 करोड़ रुपये के लागत से आकर्षक लाइटें लगाई जाएंगी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इसकी कार्ययोजना बना ली है। अक्तूबर में ही शिलान्यास के बाद कार्य शुरू कराने की तैयारी है। पैडलेगंज से मोहद्दीपुर स्थित स्मार्ट व्हील रिंग रोड को आवागमन के लिए खोल दिया गया है। वर्तमान में मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक भ...