गोरखपुर, जून 17 -- दो सगे और एक चचेरे भाई की डूबने से हुई थी मौत गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। देवरिया में सरयू नदी में नहाते समय डूबे तीनों भाइयों का सोमवार की शाम को मोहद्दीपुर में शव पहुंचा तो कोहराम मच गया। मोहद्दीपुर पावर हाउस के पास रहने वाले तीनों भाई रविवार को देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में बर्थडे पार्टी में गए थे। तीनों ने पार्टी में जमकर डांस किया। दूसरे दिन सोमवार को सरयू नदी में नहाते समय वह डूब गए थे। मोहद्दीपुर निवासी प्रदीप (24) और रोहित (23) दोनों सगे भाई हैं वहीं बंटी (22) चचेरा भाई है। तीनों अपने ममेरे भाई राधे (15) का जन्मदिन मनाने रविवार शाम को देवरिया के बरहज स्थित पटेल नगर ननिहाल पहुंचे थे। तीनों एक ही बाइक से गोरखपुर से गए थे। शाम को घर में पार्टी हुई, सबने जमकर डांस किया। सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे प्रदीप, रोहित, बंट...