गोरखपुर, जून 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। भीषण गर्मी के बीच बुधवार की रात लगभग 11:45 बजे मोहद्दीपुर के ओरियन मॉल के बगल में स्थापित 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इससे लगभग 300 घरों की बिजली गुल हो गई। ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना पर बिजली के अधिकारियों ने सबसे पहले लाइन काट दिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। ट्रांसफार्मर में आग लगते ही सड़क से आने जाने वाले लोग दूर से निकलने लगे लोगों को ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने का डर लग रहा था। मोहद्दीपुर उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता लवलेश कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि ओवरलोड होने के कारण शार्ट सर्किट होने से आग लगने का कारण समझ में आ रहा ह...