बिहारशरीफ, अप्रैल 17 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के मोहद्दीपुर गांव तक बना पहुंच पथ काफी जर्जर हो चुका है। इससे वहां लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। बिहटा सरमेरा एसएच 78 से कुछ ही साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लगभग तीन किलोमीटर लंबी पक्की सड़क बनाई गई थी। पर अब वह चलने लायक नहीं है। इस गांव में मल्लाह जाति के लोग रहते हैं। यहां कुल 111 घरों में रहने वाले सैकड़ों लोग मजदूर तबके के हैं। ग्रामीण रोहन केवट, भोला केवट, राम गुलेल केवट, राम प्रवेश केवट व अन्य ने बताया कि अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह की अनुशंसा पर यह सड़क बनाई गई थी। निर्माण के बाद इसकी मरम्मत कभी नहीं हुई। अब इस पर गाड़ियों की आवाजाही बड़ी मुश्किल से हो रही है। ग्रामीणों ने डीएम शशांक शुभंकर से इस सड़क की मरम्मत कराए जाने की गुहार लगायी है।

हि...