गोरखपुर, जनवरी 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर रविवार को क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा पुरुष व महिला वर्ग में 5 किलो मीटर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में मोहद्दीपुर के संदीप कुमार और बालिका वर्ग में जंगल कौड़िया के खुशबू निषाद विजेता बने। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में जुड़ापुर के प्रिंस निषाद द्वितीय, रेलवे स्टेडियम के विकास यादव तृतीय, जंगल कौड़िया के मनमोहन यादव चतुर्थ, मानबेला के अभय यादव पंचम व अमित साहनी षष्टम स्थान पर रहे। महिला वर्ग में रिया सांगवान द्वितीय, दिव्या साहनी तृतीय, रीता चौहान, चतुर्थ, मान्या चौधरी पंचम स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 64 व महिला वर्ग में 20 धावकों ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर ने रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के मुख्य द्वार से हरी झ...