मुजफ्फर नगर, जून 26 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में बदमाशों ने जमकर तांडव किया। मकान के ताले तोड़कर बच्चों को कमरे में बंद कर नगदी समेत लाखों की डकैती डाली। डकैती करने के दौरान जाग होने पर सामने आए एक ग्रामीण पर बदमाशों ने तमंचे से गोली भी चलाई, जिसमें ग्रामीण गोली लगने से बाल-बाल बचा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। जिन बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया सभी गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। गांव मोहद्दीनपुर निवासी ग्राम प्रधान तौसिफ का भाई अनवर पुत्र नबाब अली पिछले दो दिनों से अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया हुआ था। घर पर अनवर का पुत्र व प्रधान का बेटा अनस व आहन रात क...