गिरडीह, दिसम्बर 12 -- गांडेय, प्रतिनिधि। मुख्यालय में गांडेय बाजार स्थित मोहदा मोड़ जिसे गांडेय प्रखंड का ह्दयस्थली भी कहा जाता है पिछले 10 सालों से जाम की समस्या से जूझ रहा है। स्थानीय ग्रामीण, स्थानीय व्यवसाई, स्थानीय प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि पिछले 10 सालों से जाम की समस्या का उचित समाधान नहीं निकाल पाए हैं। इससे लोग काफी परेशान हैं। जाम का कहर मोहदा मोड़ में इस तरह है कि प्रतिदिन उक्त स्थल पर 8-10 बार जाम लग जाता है। बता दें कि गांडेय का मोहदा मोड़ गांडेय का एक बड़ा बाजार है। उक्त स्थान से ही अहिल्यापुर, ताराटांड़, धनबाद सहित संथाल परगना का रास्ता अलग होता है। उक्त बाजार से प्रतिदिन हजारों गाड़ियां सहित लगभग 5 हजार की आबादी लगभग आती-जाती है। मोहदा मोड़ में सड़क की चौड़ाई कम रहने के कारण दो गाड़ियां एक साथ पार नहीं हो सकती है। बड़ी ...