गया, फरवरी 20 -- मोहड़ा के आवास सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज डुमरिया के मुखिया प्रतिनिधि और मुखिया पति के विरुद्ध एफआईआर मोहड़ा के आवास सहायक किए जाएंगे बर्खास्त - आवास योजना में अवैध राशि वसूलने का आरोप - कार्रवाई गया, प्रधान संवाददाता आवास योजना में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। मोहड़ा के आवास सहायक और डुमरिया के मुखिया प्रतिनिध व मुखिया पति पर अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीएम डॉ. त्यागराजन के निर्देश पर कार्रवाई हुई है। बताया गया कि मोहड़ा के ग्रामीण आवास सहायक गौतम कुमार द्वारा सर्वे के क्रम में अवैध राशि की वसूली की जा रही है। डीएम ने मोहड़ा के बीडीओ से मामले की जांच करायी। जांच में मामला सही पाए जाने पर बीडीओ ने मोहड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। साथ ही डीडीसी के माध्यम से आवास सहायक गौतम कुम...