मेरठ, नवम्बर 23 -- मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित वेल्डिंग रॉड बनाने की फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। फैक्ट्री का ताला तोड़कर चोरों ने एलईडी, इनवर्टर, बैटरी समेत हजारों का सामान चोरी कर लिया।। वारदात से पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए। मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ब्रह्मपुरी निवासी प्रेम माहेश्वरी की वेल्डिंग रॉड मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री है। शुक्रवार रात चोर फैक्ट्री के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस आए और ऑफिस में रखे एलईडी, इनवर्टर, बैटरी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। चोरों ने ऑफिस में रखे लॉकर को भी गैस कटर से काटने की कोशिश की। शनिवार सुबह फैक्ट्री कर्मचारी पहुंचा तो गेट टूटा मिला और अंदर बिखरा सामान देख मालिक को सूचना दी। पुलिस आसपास की फैक्ट्रियों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इंस्पेक्...