सहारनपुर, नवम्बर 26 -- मोहंड वन क्षेत्र के गणेशपुर गांव के समीप बसे धरातल स्थित शिवालिक फार्म हाउस से प्रतिबंधित पेडो के अवैध कटान का मामला सामने आया है। जिसमे 40 पेडो की परमिशन लेकर 74 पेडो का कटान किया गया है। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध कटान के आरोपियो पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ढाई लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। वन रेंज अधिकारी लव सिंह ने बताया कि 23 नवंबर को शिवालिक के एक फार्म हाउस से बिना परमिशन अवैध रूप से प्रतिबंधित पेड़ों के काटे जाने की सूचना मिली थी। जहा मौके पर पहुॅचकर जांच पडताल के बाद 74 सागौन के पेड काटे जाने की पुष्टि हुई। बताया कि 74 पेड़ों में से 40 पेड़ों की ही परमिशन मालिक द्वारा ली गई थी, लेकिन 74 पेडो का कटान किया गया है। वन विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई के बाद 74 पेडो की लकड़ियों को बरामद कर ...