नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- अनन्या पांडे यंग एक्ट्रेस के बीच अपने स्टनिंग लुक से अलग ही कॉम्पिटिशन पैदा कर रहीं। शादी में शामिल होने के लिए अनन्या पांडे ने ब्यूटीफुल बनारसी साड़ी वियर की है। जिसमे उनका लुक गॉर्जियस और ट्रेडिशनल दोनों साथ में नजर आ रहा है। बालों में लाल गुलाब लगाए अनन्या रेडी हुईं, वहीं पल्लू को हाथों में लपेटे उनका लुक गॉर्जियस दिख रहा था।शादी के लिए कैसा था अनन्या पांडे का लुक अनन्या पांडे ने फिल्म डायरेक्टर की वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने के लिए इस ब्यूटीफुल साड़ी को चुना है। जो जेन जेड गर्ल्स के लिए फैशन इंस्पिरेशन है। लक्जरी हैंडवोवन ब्रांड इकाया के कलेक्शन से ली गई। कोरल ब्लू कलर के ब्लाउज के साथ मैचिंग साड़ी को पेयर किया गया है। जिसकी कीमत भी बेहद खास है। जरी से तैयार बॉर्डर के साथ साड़ी का सैटिन सिल्क और बनारसी हथकरघे स...