बांका, फरवरी 17 -- बाराहाट(बांका), निज प्रतिनिधि। बांका जिले के मोस्ट वांटेड अपराधी सुमन कुमार को पुलिस ने पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बदमाश के पास से एक देसी कट्टा व दो कारतूस भी बरामद किया गया है। अपराधी सुमन की जिले के बाराहाट, रजौन एवं बौंसी पुलिस को तालाश थी तथा वह अक्सर इन तीन थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। तीनों थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से अपराधी सुमन कुमार को गिरफ्तार किया। रविवार को बाराहाट थाना परिसर में एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुमन कुमार पर बाराहाट में चार, राजौन में तीन एवं बौसी थाना में एक कांड दर्ज है। जिसमें लूट और मारपीट सहित आर्म्स एक्ट का मामला शामिल है । पुलिस को इस अपराधी की बड़ी सरगर्मी से तलाश थी। हालांकि वह हर बार पुलिस ...