गया, नवम्बर 29 -- खिजरसराय थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम बड़ी सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र के मंडई गांव से कई नक्सली मामलों में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड नवीन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के लिए यह कार्रवाई एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अभियुक्त कई वर्षों से फरार था। लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि नवीन शर्मा अपने घर मंडई गांव आया हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्काल एक विशेष टीम गठित की। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी की, जिससे अभियुक्त को भागने का कोई मौका नहीं मिला और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार नवीन शर्मा का पुराना आपराधिक इतिहास है और उस पर नक्सली गतिविधियों से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय ...