सुल्तानपुर, जनवरी 21 -- सुलतानपुर। मोस्ट कल्याण संस्थान की एक बैठक बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर हुई। इसमें समाज निर्माण कार्यों को प्रदेश में और प्रभावी बनाने के लिए मोस्ट निदेशक को अन्य जनपदों में कार्य करने का प्रस्ताव किया गया। और सामाजिक कार्यों में नौकरी बाधा उत्पन्न करे तो मोस्ट निदेशक को नौकरी से त्याग पत्र दे कर पूरा समय मोस्ट समाज में शिक्षा जागरुकता व सामाजिक एकता/समाज निर्माण के लिए समर्पित करने का प्रस्ताव पास हुआ तथा मोस्ट का प्रांतीय सम्मेलन जून 2026 में लखनऊ में किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। मोस्ट निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह की आयोजक नंदनी बौद्ध को सफल कार्यक्रम के लिए अशोक की लाट दे कर सम्मानित किया। मोस्ट प्रमुख ज़ीशान अहमद ने राधा निषाद को माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा दे क...