पिथौरागढ़, अगस्त 11 -- पिथौरागढ़। छह पट्टी सोर के अराध्य भगवान मोस्टा देवता के मंदिर को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है। स्थानीय पंकज खड़ायत ने बताया कि चंडाक से लेकर मोस्टामानो तक जगह-जगह सड़क में लंबे समय से गड्ढे बने हुए हैं। बरसात में गड्ढों में पानी भरने से श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए इस मार्ग में आवाजाही करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। कहा कि कुछ जगह पर सड़क तालाब बन गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर मंदिर को जोड़ने वाली सड़क को दुरस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...