नई दिल्ली, जून 2 -- कोटा, कार्यालय संवाददाता। जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणाम में मोशन एजुकेशन ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। इस परीक्षा में संस्थान के छह विद्यार्थियों ने टॉप 100 में जगह बनाई है। मोशन के 6,332 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 3,231 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस प्रकार, मोशन का अनुपात 51.02% रहा, जो राष्ट्रीय औसत से दोगुने से अधिक है। परिणामों के अनुसार, शीर्ष 100 में छह, शीर्ष 500 में 23 और शीर्ष 1000 में 47 विद्यार्थी मोशन से हैं। मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि मोशन एजुकेशन के टॉप 100 में आने वाले विद्यार्थियों में अर्णव निगम ने ऑल इंडिया रैंक 11, कर्मण्य गुप्ता ने एआईआर- 37, रमित गोयल ने एआईआर-45, मौलिक जैन ने एआईआर-52, आरुष आनंद ने एआईआर-64 और मेशिया यश रोहित ने एआईआर-85 हासिल कर संस्थ...