सहारनपुर, नवम्बर 8 -- मीट की खरीदारी को लेकर पैसों के मोलभाव में कहासुनी के बाद शुक्रवार देर शाम दुकान में तोड़फोड़ कर तमंचे से फायर करने के आरोप में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। गांव गुनारसा निवासी संजय ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दुकान पर गांव रणखंडी निवासी चार अज्ञात लोग मीट की खरीदारी को पहुंचे। बताया कि मीट की खरीदारी के दौरान मोलभाव को लेकर आरोपी उसके साथ अभद्रता करने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ कर उस पर जानलेवा हमला करते हुए फायर दाग दिया। गनीमत यह रहा कि उसे गोली नहीं लगी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोपियों की पहचान गांव रणखंडी निवासी हिस्ट्रीशीटर नीटू उर्फ प्रवीण, नीरज,...