बदायूं, मई 2 -- कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव खिरिया बाकरपुर में एक ग्रामीण ने गांव के ही व्यक्ति पर डंडों से पीटकर मोर की हत्या करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि तहरीर देने के बावजूद थाना पुलिस और वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। गांव के ही रहने वाले शिकायतकर्ता रामौतार रामस्वरूप ने बताया कि करीब एक साल पहले एक मोर का बच्चा उसके घर के पास आ गया था, जिसकी वह और उसके परिजन देखभाल कर रहे थे। मोर स्वस्थ था और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता था, लेकिन गांव का एक व्यक्ति उससे चिढ़ता था। आरोप है कि 28 अप्रैल की शाम उसने डंडों से पीट-पीटकर मोर की हत्या कर दी। जब रामौतार की सात साल की बेटी ने मोर को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी मारा-पीटा। इसके बाद रामौतार ने ...