पूर्णिया, जुलाई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।भारत मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा की संयुक्त तत्वावधान में अमोद मंडल के निजी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रो. रामशरण यादव ने की। बैठक में शहर के प्रमुख विद्वत जन एवं संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। आगामी 22 जुलाई को बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क पूर्णिया एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में बामसेफ के पूर्णकालिक महेंद्र कुमार की उपस्थिति रहीं। सर्वसम्मति से अमोद प्रसाद मंडल को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी का दायित्व दिया गया। सभी सदस्यों ने उन्हें पूर्ण बहुमत से समर्थन दिया। मौके पर उमेश प्रसाद यादव, हरिलाल पासवान, ...