विकासनगर, जून 21 -- जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को बर्खास्त करने की मांग की। मोर्चा ने इस संबंध में तहसील प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने आरोप लगाया कि कृषि मंत्री गणेश जोशी की ओर से लगातार घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। उससे सरकार व प्रदेश की छवि धूमिल होती जा रही है। ऐसे मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से निकाल बाहर करना चाहिए। नेगी ने कहा कि मंत्री ने सबसे पहले घोटालेबाज उद्यान निदेशक बवेजा को सीबीआई जांच से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करवाई। आय से अधिक मामले में न्यायालय ने सरकार से इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर सहमति मांगी गई। लेकिन शासन द्वारा इनको अभय दान दे दिया गया। राज्यपाल से उन्होंने मंत...