गढ़वा, नवम्बर 10 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य बने ढाई दशक से अधिक समय बीत चुका है। उसके बाद भी प्रखंड के मकरी पंचायत अंतर्गत टोला मोर्इइया-सेमरवा में बुनियादी सुविधा का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा। लगभग 50 घरों व करीब दो सौ आबादी वाला यह टोला आज भी स्थानीय नदी पर स्थायी पुल व सड़क के अभाव का दंश झेल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है। बरसात में नदी उफान पर रहने के कारण यह टोला प्रखंड मुख्यालय समेत पूरे क्षेत्र से कट जाता है। ऐसे में न तो बच्चों को स्कूल जाना संभव हो पाता है और न ही बीमार व्यक्ति समय पर अस्पताल तक पहुंच पाते हैं। आपात स्थिति में एंबुलेंस तो क्या सड़क मार्ग से भी किसी तरह की आवाजाही नहीं होती। स्थानीय ग्रामीण शंभू पाल, नंद पाल, शिव बचन पाल, जगदीश पाल, अभय पाल, रुपेश पाल, लल्ल...