दरभंगा, मई 13 -- हनुमाननगर। मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में जालसाजी एवं धोखाधड़ी के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को गई पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई। मोरो पुलिस ने थाने में दर्ज मामले के दो आरोपितों पंकज चौधरी एवं सतीश चौधरी को गिरफ्तार कर पुलिस गाड़ी में बैठा लिया। इसे देख आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस बल को घेरकर हिरासत में लिए दोनों आरोपितों को जबरन गाड़ी से उतार लिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला भूमि विवाद से संबंधित है और बीएनएस के तहत जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। जिस धारा में सात साल से कम की सजा है, वैसे मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी नहीं करने का नियमन जारी किया है। आरोपितों को थाने से नोटिस जारी करने की अनिवार्यता भी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि उक्त कांड के पर्यवेक्षण को सत्य करार देते हुए वरीय पद...