दरभंगा, नवम्बर 2 -- दरभंगा/जाले। स्थानीय थाना की पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह नगर परिषद जाले के महावीर बाजार स्थित रिटायर्ड रेलकर्मी निरंजन कुमार मेहता के घर से 19 वर्षीय युवती का शव बरामद किया। उसकी पहचान मोरो थानाक्षेत्र के रामपुर निवासी संतोष कुमार झा की पुत्री रिमझिम कुमारी के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार वह दरभंगा शहर में किसी चिकित्सक के क्लिनिक में नर्स का काम करती थी। निरंजन कुमार मेहता के पेशे से शिक्षक पुत्र अजय कपूर उर्फ टिंकू के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि वह 31 अक्टूबर की शाम टेम्पो से जाले शंकर चौक पर उतरी और निरंजन कुमार मेहता के घर का पता पूछते-पूछते उसके घर पहुंची थी। वह रात में निरंजन कुमार मेहता के घर पर हीं ठहरी थी। निरंजन मेहत का कहना था कि उसके घर आई लड़की ने अपना नाम और पता बताते हुए रात मे...