मैनपुरी, अगस्त 6 -- वन विभाग की सूचना पर पुलिस ने मोर का शिकार कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास दो मृत मोर बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। बुधवार को वनरक्षक दिव्य प्रताप चाहर व बीट प्रभारी शिवा राठौर ने पुलिस को सूचना दी कि मंदिर कुरहट के निकट गुलेल से कुछ लोग राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोरों का शिकार कर रहे देवा पुत्र अनिल उर्फ लच्छू व बाल अपचारी विकास उर्फ लुग्गी पुत्र बल्लू निवासीगण गिहार कालोनी को मृत अवस्था में एक नर व एक मादा मोर सहित गिरफ्तार किया। वन विभाग टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद मृत मोरों का पोस्टमार्टम कराकर टीम द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...