विकासनगर, अप्रैल 18 -- उत्तरकाशी के मोरी से लापता हुए नाबालिग शुक्रवार को पछुवादून के खुशहालपुर से सकुशल बरामद हुआ। उत्तरकाशी के मोरी निवासी नाबालिग के पिता किशन सिंह ने बताया कि बीती 15 अप्रैल को उनका बेटा घर से बिना बताए कहीं चला गया था। बेटे की तलाश में वह शुक्रवार को विकासनगर पहुंचे, जहां मनरूप चैरिटी एंड रिसर्च सेंटर के सदस्यों ने बेटे की तलाश में उनका साथ दिया। मनरूप के सक्रिय सदस्य एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रावधिक कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हैप्पी की मदद से खुशहालपुर में उनका बेटा सकुशल बरामद हुआ। प्राविधिक कार्यकर्ता हैप्पी ने बताया कि नाबालिग को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...