उत्तरकाशी, मई 17 -- मोरी ब्लॉक कार्यलय के पास लगा जल संस्थान का हैंडपंप एक माह से खराब है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। मोरी सांकरी मोटर मार्ग पर ब्लॉक व पुलिस थाने के पास लगा हैंड पंप बीते एक माह पूर्व खराब हो गया था। जिसके चलते यहां निवास करने वाले स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों को पेयजल की समस्या बनी है। स्थानीय व्यापारियों व ब्लॉक कर्मचारियों का कहना है कि कई बार विभाग को इसकी सूचना दी गई। लेकिन विभाग न कोई सुध नहीं ली। कहा कि इन दिनों हजारों पर्यटक प्रतिदिन हरकीदून घाटी की सैर करने के लिए मोरी पहुंच रहे हैं। लेकिन पंप खराब होने से उन्हें पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर जल संस्थान के अवर अभियंता हरदेव आर्या ने बताया कि खराब हैंडपंप को दो दिन के अंदर ठीक कर दिया जा...