उत्तरकाशी, अगस्त 5 -- मोरी ब्लॉक के बड़ासू क्षेत्र के ओसला गांव में सोमेश्वर देवता का मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर क्षेत्र के 22 गांव के ग्रामीण और श्रद्धालु मेले में पहुंचे और अपने आराध्य देव सोमेश्वर की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। मोरी ब्लॉक के सीमांत गांव ओसला के सोमवार को सोमेश्वर देवता का मेला हषोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर फिताड़ी, जखोल, औसला, गंगाड़, ढाटमीर, सांकरी, सिदरी, सौड़, पांव, धारा, सुनकुनड़ी सहित बड़ासू क्षेत्र के 22 गांव के ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। जहां ग्रामीणों ने सोमेश्वर देवता की डोली के साथ रासौ, तांदी नृत्य किया। इस दौरान मेले में पहुंचे ग्रामीणों ने देवता की विशेष पूजा अर्चना की और देवता से अपनी एवं परिवार की खुशहाली की मन्नतें मांगी। इस मौके पर ग्रामीणों ने रवांई घ...