उत्तरकाशी, अगस्त 12 -- विकासखण्ड के सीमावर्ती गांव लिवाडी के सुराल गाड़ में महिला बही लापता हो गई। महिला गत दिवस सांय को गाय चराने सुराल तोक में गई थी। जो सायंकाल वापसी गांव आ रही थी। गाड़ में पुलिया न होने से लोग गदेरे को पार कर रहे थे। लिवाडी निवासी सत्यवान ने बताया कि खड्ड को टपते समय लिवाडी निवासी प्रतापी देवी पत्नी कलगी सिंह 56 वर्ष सुराल गाड़ में बह गई। थाना अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि महिला की खोजबीन में मोरी पुलिस एवं एसडीआरएफ रवाना हो गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...