उत्तरकाशी, जून 7 -- मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग के वन विभाग बैरियर के समीप शुक्रवार रात को एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। रात को एसडीआरएफ एवं पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े 8:30 बजे मोरी मुख्यालय के अंतर्गत मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग के वन विभाग बैरियर के निकट पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जो कि मोटर मार्ग से 100 मीटर नीचे केदार गंगा में जा गिरी, जिसमें सवार तीन लोग थे। हादसे में घायल में 31 वर्षीय प्रमोद राणा पुत्र दौलत सिंह, निवासी ग्राम मोड़ा तहसील मोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में...