उत्तरकाशी, अगस्त 13 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद उत्तरकाशी के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। जहां जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध रमेश चौहान बने हैं, वहीं मोरी ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा समर्थित रणदेव सिंह राणा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। जेष्ठ प्रमुख पद पर त्रेपन सिंह राणा को चुना गया है। ब्लॉक प्रमुख बनने पर रणदेव राणा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विकासखंड में विकास से जुड़ी समस्याओं के समाधान को तत्परता से काम किया जाएगा। जन हित को प्राथमिकता में रखकर क्षेत्र के विकास के लिए साथ मिलकर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...