उत्तरकाशी, दिसम्बर 17 -- उत्तरकाशी जिले के मोरी राइंका में बुधवार को जन जन की सरकार, जन जन के द्वारा कार्यक्रम के तहत बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 36 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर का शुभारंभ सीडीओ जय भारत सिंह ने किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग, पेयजल, शिक्षा और पीएमजीएसवाई विभाग से संबंधित अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज कराई। इस मौके पर मोरी निवासी विपिन चौहान और राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि नानई गांव के ग्रामीणों ने केंद्रीय विद्यालय के लिए 109 नाली भूमि दान की है, लेकिन अब तक विद्यालय की स्थापना नहीं हो पाई है। सीडीओ जय भारत सिंह ने कहा कि वह संबंधित विभागीय अधिकारियों से उच्च अधिकारियों तक मामले को पहुंचाएंगे और...