उत्तरकाशी, फरवरी 25 -- मोरी विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने किराये के कमरे में मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व उनकी मोरी में तैनाती हुई थी। पुलिस ने उनके कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उनके परिजनों को सूचना दे दी है। मोरी थाना अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि मोरी खंड विकास कार्यालय में तैनात ग्राम्य विकास अधिकारी 29 वर्षीय निशु कुमार पुत्र सुखपाल, निवासी कुमराड़ा मंगलौर रुड़की मंगलवार सुबह किराये के कमरे में फंदे से लटका मिला। बताया कि मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें उन्होंने स्वयं की इच्छा से खुदकुशी की बात लिखी है। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि ...