उत्तरकाशी, सितम्बर 12 -- जनपद के सीमावर्ती विकास खण्ड मोरी के राजकीय महाविद्यालय मोरी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का परीक्षा केंद्र खुल गया है। अब मोरी विकास खण्ड के सीमावर्ती गांवों के छात्रों को परीक्षा देने के लिए पुरोला, उत्तरकाशी, देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मोरी विकास खण्ड के अलावा हिमाचल प्रदेश के नजदीकी तहसील डोडरा क्वार के छात्र छात्राएं मोरी में ही परीक्षा दे सकते हैं। इस समय राजकीय महाविद्यालय मोरी में उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के तहत 37 एडमिशन हुए हैं। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोपेसर आर के वर्मा ने भी 58 वर्ष की आयु में एमए राजनीति विज्ञान में एडमिशन लिया है। परीक्षा केंद्र खुलने से मोरी में छात्रों और शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है। जिन छात्र छात्राओं ने अन्य अध्ययनरत केन्द्रों पर प्रवेश लिया ह...