उत्तरकाशी, अक्टूबर 11 -- जिले के दुर्गम क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की ओर से दो दिवसीय शिविर आयोजित किया जायेगा। जो 13 अक्टूबर को यूपीसीएल डिविजन बड़कोट के मोरी ब्लॉक के सांकरी बाजार और 15 को पुरोला उपखंड के टीकोची बाजार में आयोजित किए जाएंगे। बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के उपभोक्ता सदस्य संतोष भट्ट ने बताया कि माननीय उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के निर्देशों पर उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को उनकी बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान तत्काल शिविर में ही कराया जाएगा। बताया गया कि उपभोक्ता को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए विभाग द्वारा जारी बिजली बिल या उसकी फोटो क...