उत्तरकाशी, सितम्बर 20 -- विकास खण्ड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के मोबाइल टावर शो पीस बने हुए हैं। जहां सरकार ने हर गांव को नेटवर्क कनेक्टीविटी जोड़ने के लिए पार्क क्षेत्र में टावर को लगा दिए, लेकिन सिग्नल न आने से शो पीस बने हैं। पार्क क्षेत्र के तालूका, गंगाड, फिताडी, धारा, पांव, सांकरी एवं कासला में भारतीय संचार निगम लिमिटेड के टावर लगे हैं। शुरूआती एक साल से सिग्नल न आने से लोग मायूस हैं। इन मोबाइल टावरों को तालूका, गंगाड, पवाणी, ढाटमिर,ओसला, लिवाडी, फिताडी, जखोल ,धारा, सुनकुंडी, सावणी, सांकरी, दरी, सौड, कासला, रेकचा, हरपुरी, राला आदि गांवों के ग्रामीणों की सुविधा के लिए लगाए गये थे, पर नेटवर्क न होने से लोगों को इस आपदा के दौरान अपनों से बातें करने 15 से 25 किलोमीटर दूर जाने को मजबूर है। ढाटमीर के नवनिर्वाचित ग्र...