उत्तरकाशी, नवम्बर 18 -- गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के सिदरी ग्राम पंचायत के सीमा एवं कांकरा नामे तोक में पेयजल संकट बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों को भाारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मोरी ब्लॉक के सीमा व कांकरा तोक में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति के लिए परेशान हैं। ग्रामीण अतर सिंह पंवार, राय सिंह रावत व बर सिंह राणा ने बताया कि दोनो तोक में करीब 60 परिवार निवास करते हैं। लेकिन इन दिनों पेजल स्रोत सूख जाने के कारण ग्रामीण पेयजल आपूर्ति से परेशान है। इससे उनको दूर दराज स्थित प्राकृतिक स्रोत से पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...