उत्तरकाशी, नवम्बर 24 -- मोरी विकासखंड के गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध हरकीदून ट्रेकिंग रूट पर एक बार फिर वन्यजीव हमला सामने आया है। सीमांत ओसला गांव में 32 वर्षीय महिला सुनिता देवी पर भालू ने अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना उस समय हुई जब वह दैनिक कार्यों के लिए कुपड़ा शामे तोक क्षेत्र में गई थीं। हमला इतना तेज था कि भालू ने उनके पैर सहित शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोच डाला। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों और वनकर्मियों ने शोर मचाया, जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। घायल महिला को स्थानीय ग्रामीणों तथा पार्क क्षेत्र के वन कर्मियों ने तुरंत निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया। केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. रितेश रावत ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हे...