उत्तरकाशी, फरवरी 22 -- मोरी विकास खण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फफराला स्कूल में गत दो माह से पेयजल आपूर्ति न होने से छात्र छात्राओं और शिक्षकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल में पानी न आने से मध्याह्न भोजन बनाने के लिए भोजन माताओं को स्कूल से 2 किलोमीटर दूर फफराला खड्ड से पैदल पानी ढोने को मजबूर है। स्कूल में कार्यरत भोजनमाता तिरपेन देवी, कमला देवी ने बताया कि उन्हें भोजन बनाने के लिए दो किलोमीटर दूर फफराला खड्ड से पानी लाने को मजबूर हैं। भोजन माताओं ने बताया किवे प्रातः काल सबसे पहले पानी की व्यवस्था के लिए दूर फफराला खड्ड जाते हैं। सुबह सुबह पैदल 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने के बाद ही भोजन बनाने की प्रक्रिया शुरू करते हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय फफराला स्कूल के प्राध्यापक वीरपाल ने बताया कि स्कूल में अध्यनरत छात्...