उत्तरकाशी, मई 19 -- तहसील मोरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार ओलावृष्टि से नगदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। रविवार को मोरी तहसील के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के पूजेली में भारी ओलावृष्टि से ग्रामीणों की नगदी फसलें सेब, नाशपाती, आड़ू, खुमानी, चूललू, सरसों, गेहूं, आलू आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्राम प्रधान रितेश रावत, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत पविना ने बताया कि भारी ओलावृष्टि से नगदी फसलों को नुकसान हुआ है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी को पत्र लिखा की ओलावृष्टि का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए। मोरी तहसीलदार जबर सिंह असवाल ने बताया कि नुकसान के आकलन के लिए राजस्व उपनिक्षक को भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...