उत्तरकाशी, जून 12 -- विकासखंड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अन्तर्गत निवास करने वाले दो दर्जन से अधिक गांवों में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी नहीं है। मोबाइल नेटवर्क सुविधा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पार्क क्षेत्र में निवास करने वाले ओसला, गंगाड, पवाणी, ढाटमिर, फिताडी, लिवाडी, कासला, रेकचा, हरपूरी, राला, मसरी, सेवा, बरी, पूजेली, खनयासणी, दौणी, भितरी आदि ग्रामीण अपनों से बातें करने के लिए गांव से एक किलोमीटर से पांच 10 किलोमीटर दूर तक जाकर मोबाइल फोन पर बात करने को मजबूर हो रहे हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रोजी सिंह सौदाण, रणदेव सिंह कुंवर, सुरती लाल, बलवीर सिंह रावत, राजपाल सिंह रावत, रमेश चौहान, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि जिन जगहों पर मोबइाल टावर लगाए हैं, वो भी बंद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...