उत्तरकाशी, सितम्बर 12 -- सीमांत ब्लॉक मोरी में सड़कों की बदहाली ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है। जगह-जगह सड़कों में गड्ढे व क्षतिग्रस्त हिस्सों के कारण आवाजाही दूभर हो गई है। सबसे ज्यादा नुकसान मोटर वाहनों को झेलना पड़ रहा है। सांकरी से गंगाड़ मोटर मार्ग पिछले 20 दिनों से बंद पड़ा है, जबकि मोरी से सांकरी तक की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। ब्लॉक प्रमुख रणदेव सिंह, जिला पंचायत सदस्य रबीना रावत, चैन सिंह रावत, गुलाब सिंह, उमराव सिंह, दर्शन सिंह, जय सिंह, भगत सिंह आदि का कहना है कि सड़कों की दुर्दशा के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगदी फसलें समय पर मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने मोरी ब्लॉक की सभी सड़कों को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है। लोनिव...