उत्तरकाशी, अगस्त 25 -- राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी से जुड़े मोरी और पुरोला के शिक्षकों ने सोमवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से शीघ्र मांगें पूरी करने की अपील की। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रवेश नौटियाल ने बताया कि 8 अगस्त को ब्लॉक कार्यकारिणी और 14 अगस्त को जिला कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि यदि शासन-प्रशासन स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो 25 अगस्त को ब्लॉक स्तर पर सभी शिक्षक धरना देंगे। निर्णय के अनुरूप सोमवार को शिक्षक धरना स्थल पर एकजुट हुए। इस दौरान धरना प्रदर्शन में सुरेन्द्र चौहान, मनबीर रावत, कवीन्द्र चौहान, रमेश चौहान, ललिता प्रसाद सेमवाल, बलबीर रावत, जयप्रकाश बिजलवान, शमशेर चौहान, मनीषा नोटियाल, सुमन जैन, प्रकाशी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...