उत्तरकाशी, फरवरी 16 -- शनिवार को पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज मोरी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन, निष्ठा और परिश्रम के साथ शिक्षा जगत में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विधायक दुर्गेश्वर ने कहा कि जल्द ही इण्टर कॉलेज को अपना भवन मिलेगा। कालेज भवन की डीपीआर शासन को पहुंच गई है। जिसके लिए जल्द ही धन मिल जायेगा। वहीं विधायक ने मुख्य मोटर मार्ग से विद्यालय परिसर तक पैदल रास्ते की मरम्मत व रेलिंग के लिए अपनी विधायक निधि से धन देने की बात की, जिससे छात्र छात्राओं सहित गुरुजनों के सुविधाजनक हो। इस अवसर पर ब्लॉक प्रशासक बचन सिंह पंवार, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर राम कृपाल वर्मा, खंड शिक्षा अधिकार...