नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज जब युवा थोड़ा सा काम करके थकान महसूस करने लगते हैं, वहीं पीएम मोदी की एनर्जी, अनुशासित दिनचर्या और हेल्दी फूड हैबिट्स हर किसी को हैरान कर रही है। देश के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी उम्र के इस पड़ाव पर भी कैसे इतने ऊर्जावान बने रहते हैं, ये सवाल हर किसी मन में आता है। अगर आप भी पीएम मोदी की फिटनेस और एनर्जी का राज जानना चाहते हैं तो पढ़ें ये खबर।सुबह जल्दी उठना पीएम मोदी के डेली रूटीन में जल्दी सोने के साथ जल्दी उठना भी शामिल है। पीएम मोदी सुबह 4 बजे बिस्तर छोड़ देते हैं। अपनी सुबह की शुरुआत वो योगासन, सूर्य नमस्कार, ध्यान , वॉक और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज से करते हैं। जो उनकी मेंटल हेल्थ के साथ फिजिकल हेल्थ का भी ध्यान रख...